प्रयागराज, जनवरी 13 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के मम्फोर्डगंज इलाके में त्रिपाठी चौराहे के पास मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवती की जान चली गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे उस समय हुआ, जब सेना के ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान अचानक सामने कुत्ता आ जाने से स्कूटी अनियंत्रित हो गई। संतुलन बिगड़ने से स्कूटी चल रही युवती सड़क पर गिर पड़ी और ट्रक का पिछला चक्का उसके सिर के ऊपर से गुजर गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सादियाबाद निवासी शिवचरन की 22 वर्षीय बेटी आस्था एलएलबी की छात्रा थी। आस्था एजी ऑफिस में संविदा पर कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थी। उसे महज 15 दिन पहले ही नौकरी मिली थी। आस्था मंगलवार सुबह स्कूटी से ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकली थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक एक कुत्ते के टकराने से स्कूटी अ...