आदित्यपुर, जनवरी 25 -- आदित्यपुर। आदित्यपुर के एलआईजी फ्लैट परिसर में सामूहिक सरस्वती पूजा प्रसाद वितरण समारोह के दौरान उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब देर रात अचानक बिजली के पोल में आग लग गई। आग की लपटें तेज़ी से फैलने लगीं, जिससे पूजा पंडाल और आसपास के इलाके को नुकसान होने की आशंका पैदा हो गई। हालांकि, मौके पर मौजूद पूर्व पार्षद ने साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए बिजली मिस्त्री के साथ जान की परवाह किए बिना जलते पोल पर चढ़कर बालू की मदद से आग पर काबू पा लिया। उनकी तत्परता से कुछ ही देर में आग बुझा दी गई और एक बड़ा हादसा टल गया। पूर्व पार्षद की बहादुरी से एलआईजी फ्लैट परिसर के लोगों ने राहत की सांस ली। स्थानीय लोगों ने कहा कि यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो पूजा पंडाल समेत आसपास के घरों को नुकसान हो सकता था। लोगों ने पूर्व पार्षद क...