बागपत, जनवरी 24 -- बागपत। बड़ौत तहसील क्षेत्र के 11 गांवों में शुक्रवार को प्रस्तावित तालाबों की नीलामी अचानक स्थगित कर दी गई है। इस स्थगन के बाद मत्स्यजीवी सहकारी संघ लिमिटेड बागपत ने प्रशासन पर मत्स्य किसानों के अधिकारों का हनन करने का आरोप लगाया है। संघ के पदाधिकारियों के अनुसार, तुगाना, किरठल, छपरौली, ख्वाजा नंगला, धनौरा टीकरी, गुराना, निरपुडा, सूप, रठौंडा, बाम और चौबली गांवों में 23 जनवरी को तालाबों की नीलामी होनी थी। तहसील प्रशासन ने इसके लिए पूर्व में विज्ञापन भी प्रकाशित कराया था, लेकिन अंतिम समय पर नीलामी स्थगित कर दी गई, जिससे कई सवाल खड़े हो गए हैं। मत्स्यजीवी सहकारी संघ के सचिव जवेन्द्र कश्यप और अन्य सदस्यों ने आरोप लगाया कि नीलामी प्रक्रिया को जानबूझकर टाला जा रहा है, जिससे मत्स्य किसानों को हाशिए पर धकेला जा रहा है। वहीं, एसडी...