आरा, दिसम्बर 24 -- आरा, हि.सं.। जिले के संदेश थाना क्षेत्र के तीर्थकौल गांव में बुधवार की सुबह तबीयत बिगड़ने से युवती की मौत हो गई। मौत का कारण फिलहाल पूरी तरह स्पष्ट नहीं है। हालांकि परिजनों की ओर से ठंड लगने की आशंका जताई जा रही है। मृत युवती तीर्थकौल गांव निवासी लक्ष्मण चौधरी की 24 वर्षीया पुत्री पूजा कुमारी थी। युवती के मौसेरे भाई मनोरंजन कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह जगने के बाद ही वह घर में काम कर रही थी। तभी अचानक वह गिर पड़ी और बेहोश हो गई। इसके बाद उसे इलाज के लिए संदेश रेफरल अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार युवती की मौत ठंड लगने के कारण होना प्रतीत हो रहा है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्...