उन्नाव, जनवरी 23 -- उन्नाव। अगर दुश्मन का हवाई हमला हो जाए, शहर की बिजली गुल हो जाए और हर ओर अफरा-तफरी मच जाए तो प्रशासन कितना तैयार है। इसी सवाल का जवाब तलाशने के लिए शुक्रवार शाम पुलिस लाइन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। अचानक की गई बिजली कटौती से पूरे इलाके में ब्लैकआउट जैसे हालात बना दिए गए, जिससे युद्धकालीन और आपात परिस्थितियों का वास्तविक अभ्यास हो सके। पुलिस लाइन परिसर में सायरन बजते ही आपात स्थिति का संकेत दिया गया, जिसके बाद सभी विभाग हरकत में आ गए। तय प्रोटोकॉल के तहत पुलिसकर्मियों और सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स ने लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने, घायलों को प्राथमिक उपचार देने और आग लगने की स्थिति से निपटने का अभ्यास किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एंबुलेंस और मेडिकल सहायता के साथ त्वरित रिस्पॉ...