मुजफ्फरपुर, जनवरी 24 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अचला सप्तमी रविवार को मनाई जाएगी। इस अवसर पर शहर के प्रसिद्ध ऐतिहासिक चतुर्भुजनाथ मंदिर में भगवान सूर्य का जन्मोत्सव सह हवन यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। अखिल भारतीय आदित्य परिषद के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम संपन्न होगा। परिषद के उपाध्यक्ष सूर्यमणि मिश्रा व मंदिर के महंत नवल किशोर मिश्रा ने बताया कि अचला सप्तमी पर भगवान सूर्य का जनमोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इसको लेकर शनिवार को सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है। भगवान चतुर्भुज मंदिर के प्रांगण में सुबह 11 बजे से सूर्य महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। बाबा गरीबनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक ने बताया कि मंदिर में सूर्य भगवान की प्रतिमा स्थल पर सुबह दस बजे पूजा शुरू होगी। सर्वप्रथम भगवान सूर्य का पंचामृत स्नान कराकर उनका अभिषे...