औरंगाबाद, जनवरी 25 -- देव सूर्य मंदिर परिसर में अचलासप्तमी पर रविवार को भगवान सूर्य का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। देव सूर्य मंदिर में विराजमान ब्रह्मा, विष्णु, महेश के रूप में भगवान सूर्य की विशेष पूजा की गई। इसके लिए न्याय समिति द्वारा पूर्व से ही तैयारी की गई थी। गर्भ गृह में कलश स्थापित किया गया था। भगवान सूर्य के जन्मदिन के अवसर पर पूजा अर्चना करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ जुटी। आरती, मंगलाचरण और भगवान सूर्य के जयकारे से मंदिर परिसर गूंजता रहा। प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। दर्शन पूजन करने के लिए सुबह तीन बजे से लेकर शाम तक बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। मंदिर को भव्य तरीके से फूलों से सजाया गया था। मंदिर के मुख्य पुजारी राजेश पाठक ने बताया कि आज के दिन ही भगवान सूर्य का जन्म हुआ था। जन्मोत्सव के दिन ...