उन्नाव, जून 7 -- अचलगंज। अचलगंज विद्युत उपकेंद्र की ट्राली व ट्रांसफार्मर जलने के चौबीस घंटे बाद भी अभी तक ठीक नहीं कराया जा सका है। भीषण गर्मी में पूरे क्षेत्र के उपभोक्ता परेशान होते रहे है। उपकेंद्र पर उपभोक्ताओं की भारी भीड़ जमा है। विभाग से देर रात तक ट्रांसफार्मर बदले जाने की बात कही जाती रही। बकरीद के मौके पर अचलगंज उपकेंद्र का ट्रांसफार्मर व ट्राली दगा दे गई। जिससे वर्ग विशेष के लोगों का त्यौहार तो फीका हुआ ही, साथ में क्षेत्र के लोगों में भीषण नाराजगी देखी गई। विभागीय लोगों की मानी जाए तो उपकेंद्र का ट्रांसफार्मर कई दिनों से गड़बड़ कर रहा था। कर्मचारियों ने जिसकी मौखिक जानकारी अवर अभियंता को दे रखी थी। बताया जाता है कि शुक्रवार शाम ट्राली व पूरा ट्रांसफार्मर धू धू कर जल गया। जिससे नगर पंचायत अचलगंज समेत रानीगंज, हड़हा, रावल फीडर की ब...