बलरामपुर, जुलाई 7 -- मोहर्रम की रात पूरबटोला सहित नगर के कई मोहल्लों में डेढ़ बजे तक गुल रही बिजली मौसम की मार जिले के तीन सौ गांवों में हो रही अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान लोकल फाल्ट के नाम पर नगर, कस्बों व ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाली बिजली कटौती लोगों पर पड़ रही है भारी बलरामपुर, संवाददाता। लोकल फाल्ट के नाम पर नगर, कस्बों व ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाली बिजली कटौती लोगों पर भारी पड़ रही है। उमस भरी गर्मी के बीच अघोषित बिजली कटौती से जिलावासी परेशान हैं। रविवार को मोहर्रम की दसवीं पर यौमे आशूरा का जुलूस निकला जिस पर अपराह्न चार बजे नगर की बिजली काट दी गई। बिजली आपूर्ति रात डेढ़ बजे बहाल हो सकी। लोग गर्मी से बिलबिला उठे। लगभग तीन सौ गांव अघोषित कटौती का शिकार बन रहे हैं। रात में काटी जाने वाली बिजली लोगों के लिए किसी मुसीबत से कम न...