मथुरा, दिसम्बर 12 -- क्षेत्र में लगातार बिजली कटौती से किसान, व्यापारी एवं आमजन का जनजीवन अस्त-व्यस्त है। किसानों की सिंचाई प्रभावित होने से फसलों पर संकट गहरा गया है। उद्योग-धंधे भी धीमे पड़ गए हैं। इससे भारतीय किसान यूनियन चढूनी ने शीघ्र कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। मंडल अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रवक्ता रामवीर सिंह तोमर ने डीएम एवं ऊर्जा मंत्री को भेजे पत्र में कहा कि इससे किसान खेतों में पानी के लिए परेशान हैं। उन्हें बमुश्किल 6-7 घंटे बिजली मिल है। इससे सिंचाई में लागत बढ़ गई है। रबी में ढाई महीने बाद नहरों में पानी दिया है। इससे परेशानी और बढ़ गई है। उन्होंने नगर व देहात में बिजली कटौती तत्काल बंद करने की मांग कर चेतावनी दी कि यदि जल्द स्थिति नहीं सुधरी तो यूनियन बड़ा आंदोलन करेगा। वहीं लक्खी मेले में आए बाहर के दुकानदार व ...