गिरडीह, जून 14 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के झगरी में पार्क के सामने की जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच गहराते विवाद के मद्देनजर नगर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है। नगर पुलिस ने दोनों पक्षों के आवेदन को अग्रेतर कार्रवाई के लिए एसडीएम कोर्ट भेज दिया है। नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि दोनों पक्षों के लोगों के बीच शांति बनाये रखने के लिए धारा 163 बीएनएसएस के तहत दोनों पक्षों को के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा जमीन पर धारा 126 बीएनएस की कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि जमीन पर एक पक्ष बोकारो जिले के सेक्टर 9 बोकारो स्टील सिटी निवासी सुजीत कुमार द्वारा निर्माण कार्य शुरू कराये जाने के बाद यह विवाद अब गहरा गया है। दूसरे पक्ष के नगर थाना क्षेत्र के बरगंडा निवासी अक्षय राजगढ़िया की ओर से जमीन पर शुरू किये गये न...