सिमडेगा, सितम्बर 6 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। अग्रसेन जयंती के मौके पर अग्रवाल सभा के द्वारा शुक्रवार को आनंद भवन में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। मौके पर महिलाओं के लिए थापा सजाओ एवं मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता हुई। वहीं मैच बॉक्स अरेंजमेंट और बंच मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। सभी प्रतियोगिता में अग्रवाल समाज के लोगों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का रिजल्ट नौ सितम्बर को अग्रसेल उत्सव मेला में प्रकाशित होगा। युवा समिति के अध्यक्ष रितेश अग्रवाल और सचिव शेलेश अग्रवाल ने बताया कि सात सितम्बर दिन रविवार को कई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। सभी प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को समय पर प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचने की अपील की है। प्रतियोगिता को सफल बनाने में अग्रवाल सभा, युवा समिति एवं महिला सम...