सिमडेगा, सितम्बर 21 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। अग्रवाल सभा की बैठक रविवार को आनन्द भवन में हुई। बैठक की अध्यक्षता विजय अग्रवाल ने की। बैठक में 22 सितंबर को धुमधाम के साथ आनंद भवन में अग्रसेन जयंती मनाने के लिए कार्यों का बंटवारा किया गया। बैठक में बताया गया कि सोमवार की दोपहर 3:00 बजे शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में समाज के सभी लोगों से शामिल होने की अपील की गई। बैठक के अंत में समाज के वरिष्ठ सदस्य कृष्ण अग्रवाल के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की गई। उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया। मौके पर समाज के सभी सदस्य उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...