हजारीबाग, सितम्बर 22 -- हजारीबाग, प्रतिनिधि । मारवाड़ी अग्रवाल समाज पिछले 5 से 7 दिनों से अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। इसी क्रम में रविवार को अग्रसेन भवन के सभागार में विभिन्न सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सोमवार को प्रातःकाल में महाराजा अग्रसेन की पूजा अर्चना किया जाएगा। जिसके बाद शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा अग्रसेन भवन से दोपहर 2:00 बजे प्रारंभ होकर बड़ा अखाड़ा, कानी बाजार, महेश सोनी चौक, कुआं चौक, बजरंगी चौक, गोला रोड, महेश सोनी चौक, जेवर, गोला चौक, मोहन सिनेमा, जामा मस्जिद रोड, बड़ा बाजार, बंशीलाल चौक, भगत सिंह चौक, कांग्रेस ऑफिस रोड, पैगोडा चौक, झंडा चौक होते हुए पुनः अग्रसेन भवन पहुंचकर समाप्त होगी। इस भव्य शोभायात्रा में समाज के सभी लोग उपस्थित रह...