हरिद्वार, जनवरी 24 -- महाराजा अग्रसेन घाट पर शनिवार को मां गंगा की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने गंगा आरती में भाग लेकर पुण्य लाभ अर्जित किया। महाराजा अग्रसेन घाट समिति के कार्यक्रम में पहुंची मेयर किरन जैसल और पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने विधिवत तरीके से अनावरण किया। उन्होंने कहा कि यह सराहनीय निर्णय है। मां गंगा भक्तों का कल्याण करती हैं और गंगा घाट को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखना हम सबका कर्तव्य है। महाराजा अग्रसेन घाट समिति के अध्यक्ष रामबाबू बंसल और महामंत्री डॉ. विशाल गर्ग ने कहा कि लंबे समय से श्रद्धालुओं की मांग थी कि मां गंगा की प्रतिमा स्थापित की जाए। डॉ. विशाल गर्ग ने स्पष्ट किया कि वेस्ट, पॉलिथीन और पुराने कपड़े गंगाघाट पर नहीं फेंकने चाहिए। इस दौरान प्रदीप मेहता, संजय आर्य, नीरज गुप्ता, ड...