देहरादून, जुलाई 9 -- फोटो देहरादून। अग्रवाल समाज देहरादून की ओर से बुधवार को एशिया विश्व चैंपियनशिप प्रतियोगिता के पांच गोल्ड मेडल विजेता ऋषिकेश के ध्रुव गुप्ता का सम्मान किया गया। दून के सब जूनियर बैडमिंटन के गोल्ड मेडलिस्ट आश्रय अग्रवाल का भी सम्मान किया गया। जीएमएस रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में ध्रुव के पिता अनिल गुप्ता एवं माता नीतू गुप्ता को भी नवाजा गया। इस दौरान विधायक विनोद चमोली, भाजपा नेता कुंवर जपेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल, महामंत्री संजय कुमार गर्ग, कमलेश अग्रवाल, निर्मल गोयल, अनामिका जिंदल, सतीश कंसल, संजय कुमार गर्ग, आरसी गर्ग, श्रवण गोयल, कपिल गुप्ता, श्याम अग्रवाल, रामगोपाल आदि आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...