काशीपुर, दिसम्बर 28 -- काशीपुर, संवाददाता। श्री अग्रवाल सभा की काशीपुर इकाई ने प्रदेश भाजपा संगठन के दायित्वधारी वैश्य समाज वरिष्ठ लोगों समेत प्रतिष्ठित व्यवसायियों को सम्मानित किया। साथ ही महाराज अग्रसेन की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। रविवार को बाजपुर रोड स्थित एक होटल में आयोजित महाराजा अग्रसेन कुल गौरव 2025 सम्मान समारोह में सर्वप्रथम समाज के गणमान्य लोगों ने महाराजा अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथियों को मंच पर कार्यक्रम अध्यक्ष आशीष गुप्ता व महानगर अध्यक्ष मनोज अग्रवाल एवं मंत्री/संयोजक अभिषेक गोयल द्वारा शॉल एवं पटका पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान समाजसेवा, व्यापार, साहित्य एवं सनातन संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित ...