फरीदाबाद, सितम्बर 5 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। अग्रवाल कॉलेज में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर शिक्षक दिवस बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवेंद्र कुमार गुप्ता,अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा के प्रधान एवं अध्यक्ष व विशिष्ट अतिथि अमित गोयल (एम डी टू ब्रदर्स होल्डिंग लिमिटेड) थे। कार्यक्रम में अग्रवाल पब्लिक स्कूल की छात्रा साक्षी गुप्ता द्वारा विभिन्न योगासनो द्वारा बेहतर प्रतिभा प्रदर्शन किया। जिसके लिए विशिष्ट अतिथि ने उसे नकद राशि देने की घोषणा की एवं अनिल गोयल ने कहा कि शिक्षक समाज का वास्तविक मार्गदर्शक होता है और उसकी मेहनत और समर्पण से ही राष्ट्र का भविष्य उज्जवल बनता है। मुख्य अतिथि देवेंद्र कुमार गुप्ता ने भी शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि यह सही है कि हमें आधुनिक वैज्ञानिक तकनीक की जानकारी ...