प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 14 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। शहर के बलीपुर स्थित पंजाबी कॉलोनी में स्थित गुरुद्वारा सिंहसभा मंगलवार को आधी रात तक युवाओं की गीत संगीत से गुलजार रहा, मौका था लोहड़ी पर्व का। गुरुद्वारे के सामने जुटे सिख परिवारों ने अग्नि प्रज्ज्वलित कर उसमें लाई, लावा, गुड़, तिल अर्पित कर देश की खुशहाली की कामना की। इसके बाद डीजे की तेज धुन पर बज रहे लोहड़ी के परंपरागत गीत पर सिख परिवार झूमते-नाचते दिखे। लोहड़ी पर्व मनाने की शुरुआत श्री गुरुसिंहसभा गुरुद्वारे पर मंगलवार रात को 8:30 बजे गुरुद्वारा साहिब में संगती रूप से शबद कीर्तन से हुई। 10 बजे अरदास हुई और प्रसाद वितरण किया गया। करीब 10:30 बजे से लोहड़ी हंगामा शुरू हुआ। गुरुद्वारे के सामने अग्नि प्रज्ज्वलित कर बुजुर्गों, महिलाओं सहित युवाओं और बच्चों ने परिक्रमा करते हुए लाई, लावा, ग...