मुजफ्फर नगर, सितम्बर 6 -- थाना सिविल लाइन पुलिस ने अग्निवीर आर्मी भर्ती में पास कराने व भर्ती कराने के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से आर्मी की वर्दी, फर्जी आईडी कार्ड, एक स्कूटी व मोबाइल बरामद किया है। आरोपी ने पीड़ित से तीन लाख में भर्ती कराने का सौदा कर एक लाख रुपये हड़प लिए थे। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया है। प्रेसवार्ता करते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि वादी अभिषेक निवासी गांव पानीमाला थाना नूरपुर जनपद बिजनौर ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि एक व्यक्ति ने अग्निवीर भर्ती शारीरिक दक्षता परीक्षा पास कराने व भर्ती कराने के नाम पर जालसाजी कर फर्जी टोकन तैयार कर दे दिया और उससे एक लाख रुपये हड़प लिए। थाना सिविल लाइन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी। थाना प...