मुजफ्फर नगर, अगस्त 26 -- अग्निवीर भर्ती रैली 2025 में दौड़ के लिए हुआ बदलाव अभ्यर्थियों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है। बरसात के बीच पक्के ट्रैक पर दौड़ रहे अभ्यर्थी चोटिल होकर गिर रहे हैं। सोमवार को बुलंदशहर के खुर्जा के अभ्यर्थी हर्षित दौड़ में फिसलकर गिर गया, जिस कारण वह लहुलुहान हो गया। अभ्यर्थी के पैर में फ्रेक्चर होने के कारण उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जिसे उसे इलाज भी पूर्ण रूप से नहीं मिला। मुजफ्फरनगर में पूर्व में होती आई अग्निवीर व सेना भर्ती के लिए दौड़ का स्थान चौधरी चरण सिंह स्पोट्स स्टेडियम को बनाया जाता था, जहां मिट्टी के ट्रैक पर अभ्यर्थी दौड़ लगाते थे, इस बार बरसात अधिक होने के कारण जगह बदली गई और नुमाईश मैदान के पक्के ट्रैक पर दौड़ लगवाई जा रही है। सोमवार को भर्ती का चौथा दिन रहा। अभी तक अभ्यर्थी नुमाईश गाउंड के ...