मुजफ्फर नगर, सितम्बर 6 -- अग्निवीर भर्ती रैली के अंतर्गत शुक्रवार को मुजफ्फरनगर में क्लर्क एसकेटी पदों के लिए चयन प्रक्रिया की गई। इस भर्ती में कुल 13 जिलों के 1073 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। देर शाम तक सभी के प्रमाण पत्रों की जांच की गई। मुजफ्फरनगर में अग्निवीर भर्ती रैली 2025 का आज अंतिम दिन था। मेरठ आर्मी रिक्रूटमेंट टीम चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम और नुमाइश मैदान में भर्ती करा रही है। मेरठ आर्मी कर्नल सत्यजीत बिबेल के नेतृत्व में चल रही भर्ती के 15वें दिन शुक्रवार को क्लर्क एसकेटी पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया हुई। इसमें अमरोहा, बागपत, बिजनौर, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़ मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर और शामली जिलों से आए अभ्यर्थियों ने भाग लिया। भर्ती के लिए पंजीकृत 1073 अभ्यर्थियों ने पंजीकृत कि...