रांची, दिसम्बर 14 -- रांची, संवाददाता। आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस (एआरओ) रांची द्वारा अगस्त-सितंबर में आयोजित भर्ती रैली में चयनित अग्निवीर अभ्यर्थियों का रेजिमेंटल सेंटरों के लिए चरणबद्ध डिस्पैच किया जा रहा है। सेना भर्ती प्रक्रिया के तहत द्वितीय चरण डिस्पैच के लिए चयनित कुछ अभ्यर्थियों ने अब तक रिपोर्ट नहीं किया है। एआरओ रांची ने स्पष्ट किया है कि डिस्पैच की समय-सीमा सीमित है, इसलिए सभी चयनित अभ्यर्थियों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ तुरंत कार्यालय में रिपोर्ट करना अनिवार्य है। बिना सूचना के रिपोर्ट नहीं करने वाले अभ्यर्थियों के स्थान पर प्रतीक्षा सूची के उम्मीदवारों को अवसर दिया जा सकता है। वहीं, जो अभ्यर्थी किसी वैध व्यक्तिगत या पारिवारिक कारण से डिस्पैच के इच्छुक नहीं हैं, उनसे लिखित रूप में आवेदन देने का आग्रह किया गया है, ताकि भर्ती प्रक...