जौनपुर, दिसम्बर 25 -- गौराबादशाहपुर,हिन्दुस्तान संवाद। मछलीशहर की सासंद प्रिया सरोज ने बुधवार को गौराबादशाहपुर कस्बें में पहुंचकर अग्निकांड से प्रभावित व्यापारियों से मुलाकात कीं। उन्होनें घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए पीड़ितों को हर संभव सहायता दिलाने का भरोसा दिया। सांसद ने नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए एसडीएम सदर से मोबाइल पर बात की। बताया गया कि रविवार को आग लगने से विनोद जायसवाल की किराना दुकान, गोदाम व आवास, दीपू जायसवाल की जनरल स्टोर और फैयाज की रेडीमेड की दुकान जलकर नष्ट हो गई। जबकि शमसे आलम की कपड़े की दुकान को भी नुकसान पहुंचा। इस मौके पर सांसद के साथ घनश्याम यादव, बड़ेलाल यादव, अखिलेश यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...