नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- थाईलैंड से प्रत्यर्पित किए जाने के बाद गोवा नाइटक्लब के सह-मालिकों गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा को मंगलवार को पटियाला हाउस अदालत में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने दोनों भाइयों को दो दिन की ट्रांजिट रिमांड पर गोवा पुलिस को सौंप दिया। इन दोनों के मालिकाना हक वाले गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' नाइटक्लब में छह दिसंबर को लगी भीषण आग में 25 लोगों की मौत हो गई थी। इसके घटना के कुछ घंटे बाद ही दोनों भाई तुरत-फुरत में थाईलैंड के फुकेट शहर भाग गए थे, जहां से उन्हें मंगलवार सुबह प्रत्यर्पित करके लाया गया। न्यूज एट्टीन की एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली कोर्ट में पेशी के दौरान लूथरा भाइयों से पूछा गया, 'आप थाईलैंड क्यों भाग गए थे?' जिसके बाद गौरव लूथरा ने हाथ जोड़कर जवाब दिया। लूथरा भाइयों से एयरपोर्ट पर भी पूछताछ की गई, जिसमें कई घ...