जमुई, जून 6 -- जमुई, नगर प्रतिनिधि गुरुवार को पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला पदाधिकारी श्री नवीन ने आंगनबाड़ी केंद्र अगहरा पहुंचकर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित अगहरा गांव के मतदाताओं, सेविका सहायिकाओं को मतदाता जागरूकता संबंधी शपथ दिलवाते हुए उनसे प्रण लिया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में वे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करेंगे व अपने मत को बर्बाद नहीं होने देंगे। पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला पदाधिकारी ने "एक वोट एक पेड़" का संदेश देते हुए आंगनबाड़ी केंद्र के प्रांगण पर फलदार आम का पेड़ भी लगाया। आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों से रूबरू हुए उनसे बातचीत कर कविताएं भी सुनी और बच्चों के कल्पनाशीलता को देखकर बहुत प्रभावित हुए। इस अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्र के प्रांगण में निर्वाचन के विभिन्न थीम को दर्शाते हुए एक प्रतीकात्मक भव्य रंगोली भी प्रदर्शित...