मेरठ, जून 7 -- अमृत भारत योजना में शामिल मेरठ सिटी स्टेशन का पुनर्निमाण कार्य अगस्त माह में शुरू होने की संभावना है। राज्यसभा सांसद डॉ लक्ष्मीकांत बाजपेयी के पत्र पर रेलवे बोर्ड ने इस पर काम करना शुरू कर दिया है। डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को इस संबंध में पत्र भेजकर बताया था कि मेरठ सिटी स्टेशन भी अमृत भारत योजना में शामिल है, जिसके पुनर्निमाण का वर्चुअल शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। आसपास के स्टेशनों का निर्माण तो हो गया लेकिन सिटी स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। डॉ. बाजपेयी ने बताया कि इस संबंध में रेलवे अधिकारियों द्वारा स्टेशन का दौरा कर लिया गया है। अब स्टेशन पर व्यावसायिक भाग का निर्माण कार्य नहीं होगा, जो कि आर्थिक रूप से लाभकारी नहीं है। अब यात्री सुविधा और प्रशासनिक खंड आदि...