कानपुर, मई 28 -- मोतीझील से कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को करेंगे। इतना ही नहीं, अगले तीन महीने में ट्रांसपोर्ट नगर तक मेट्रो दौड़ने लगेगी। अगस्त तक अंडरग्राउंड सेक्शन को पूरा करने की योजना तैयार की गई है। स्वदेशी कॉटन मिल के सामने तक मेट्रो का अंडरग्राउंड सेक्शन है। इसके बाद नौबस्ता तक एलिवेटेड ट्रैक पर मेट्रो चलेगी। कॉरिडोर वन (आईआईटी से नौबस्ता) में मेट्रो इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगी। सेंट्रल स्टेशन के आगे भूमिगत सेक्शन पर मेट्रो के दो स्टेशन हैं। झकरकटी और ट्रांसपोर्ट नगर के आगे स्वदेशी कॉटन मिल से मेट्रो एलिवेटेड हो जाएगी। स्वेदशी कॉटन मिल से ट्रांसपोर्ट नगर होते हुए झकरकटी बस अड्डे तक अप और डाउन लाइन की मेट्रो लाइनें बन चुकी हैं। झकरकटी से सेंट्रल तक 940 मीटर के सेक्शन में अप-डाउन लाइन पर ट...