मुंगेर, जनवरी 20 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। लौहनगरी में ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र वासियों, थाना कर्मियों एवं रेलकर्मियों के लिए एक अच्छी खबर है। ईस्ट कॉलोनी थाना को अब इसी वर्ष चार मंजिला आधुनिक नया भवन मिलेगा। अगस्त माह तक यह भवन बनकर पूरी तरह तैयार हो जाएगा। निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। फिलहाल इस भवन का निर्माण नगर परिषद जमालपुर के वार्ड नंबर 16 के डीडी तुलसी कोठी रोड स्थित बीएमपी नाइन के समादेष्टा आवास परिसर में किया जा रहा है। तीन मंजिला छत की ढलाई कार्य संपन्न हो गया, अब चौथे छत की ढलाई कार्य होना शेष है। वो भी दो-तीन माह में पूरा होगा। करीब 4.5 करोड़ की राशि से निर्माण हो रहा है चार मंजिला ईस्ट कॉलोनी थाना की आवास व कार्यालय पूरी तरह हाईटेक होगा। गौरतलब है कि ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र पॉश इलाका है। यहां मुंगेर डीआइजी, इर...