मुजफ्फरपुर, सितम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भाद्रपद पूर्णिमा के दिन रविवार को स्नान दान कर भगवान का पूजन करने के बाद लोगों ने अगस्त ऋषि को तर्पण दिए। इसके बाद सोमवार से पितृपक्ष महालया आरंभ हो जाएगा, जो 21 सितंबर तक चलेगा। पितृपक्ष में प्रतिपदा तिथि का श्राद्ध एवं तर्पण आठ सितंबर को किया जाएगा। शहर के बूढ़ी गंडक नदी स्थित आश्रमघाट, अखाड़ाघाट, सीढ़ीघाट एवं संगम घाट के अलावा प्रमुख पोखरों पर रविवार को लोगों ने अगस्त ऋषि को तर्पण दिया। वहीं, सोमवार सुबह से प्रतिदिन स्थानीय लोग अपने पितरों को तर्पण देंगे। पंडित प्रभात मिश्र ने बताया कि शास्त्रों में मनुष्यों के लिए तीन ऋण बताए गए हैं- देव ऋण, ऋषि ऋण और पितृ ऋण। पितरों के लिए श्रद्धा से किए गए मुक्ति कर्म को श्राद्ध कहा जाता है। श्राद्ध करने से कुल में वीर, निरोगी, शतायु एवं श्...