रुद्रप्रयाग, अक्टूबर 4 -- अगस्त्यमुनि ब्लॉक के ज्येष्ठ उप प्रमुख शांति प्रसाद चमोला ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर विकास खंड की दो प्रमुख समस्याओं पर कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर उक्त समस्याओं पर शीघ्र कार्यवाही का आग्रह किया। जिलाधिकारी प्रतीक जैन को दिए ज्ञापन में ज्येष्ठ उप प्रमुख शांति प्रसाद चमोला ने कहा कि विकासखंड में 42 वर्षों पूर्व बने पुराने भवन को तोड़कर नया भवन बनाया जाए। यह भवन काफी जीर्ण-शीर्ण हो गया है। इस भवन का नव निर्माण कर प्रथम तल पर पार्किंग बनाई जाए। इसके लिए जिला योजना से धनराशि स्वीकृत की जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि विकासखंड में कई लोग अपने क्षेत्र की समस्याएं बताते हैं किंतु इसके लिए उचित माध्यम नहीं है। चमोला ने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि विकासखंड में जन समस्याओं के निराकरण के ...