दरभंगा, जून 19 -- तारडीह, संवाद सूत्र। सकतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से अगवा (16) वर्षीया युवती को पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज होने के 22 दिनों के बाद बरामद कर लिया है। वहीं गिरफ्तार अपहर्ता से पूछताछ जारी है। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि विगत 27 मई को मो. मनीर ने लड़की को शादी करने की नीयत से भगा ले गया था। इस मामले में युवती के पिता की ओर से 28 मई को थाने में अपहरण से संबंधित मामला दर्ज करवाई गयी थी। इसमें मो. मनीर को नामजद किया गया था। थानाध्यक्ष के मुताबिक अपहर्ता ने बताया कि पिछले कई महीनों से प्रेम - प्रसंग का मामला चलता आ रहा था। इसी दौरान 27 मई को लड़की को लेकर दरभंगा चला गया। इसके बाद पटना - दानापुर से ट्रेन से अहमदाबाद चला चला गया। उन्होंने बताया कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने अहमदाबाद पहुचकर युवती के साथ दो अपहर्ताओं को...