मोतिहारी, जनवरी 20 -- तुरकौलिया। थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली अग़वा एक छात्रा को पुलिस ने बरामद कर लिया है। साथ ही पुलिस ने छात्रा को अग़वा करने वाले दो आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों युवक तुरकौलिया पश्चिमी पंचायत के कोरइया के रहने वाले राजकुमार व पुत्र कर्ण कुमार है। 10 जनवरी को स्कूल जाने के दौरान छात्रा को बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया गया था। मामले मे अगवा छात्रा की मां ने थाना मे आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसमे राजकुमार, कर्ण कुमार, अर्जुन कुमार, रमेश चौधरी, सबिता देवी, आशीष कुमार सहित सात लोगों को नामजद किया था। बरामद किये गए छात्रा को पुलिस कोर्ट मे बयान कराने ले गयी है। थानाध्यक्ष उमाशंकर मांझी ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी युवक को पुलिस न्यायिक हिरासत मे मंगलवार को भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...