मुजफ्फरपुर, अगस्त 27 -- पारू। थाने क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से पुलिस ने अगवा छात्रा और एक महिला को बरामद किया है। दोनों का बुधवार को कोर्ट में बयान दर्ज कराया गया। उसके बाद पुलिस ने छात्रा को परिजनों के हवाले कर दिया। वही, महिला अपने पति के साथ ससुराल चली गई। मामले में छात्रा के दादा ने केस दर्ज कराया था। अनुसंधानकर्ता सब इंस्पेक्टर अनुपम कुमारी ने बताया कि छात्रा अपने माता-पिता के साथ घर चली गई। इधर, मायके से महिला के अगवा मामले में परिजनों ने महना गांव के तीन लोग और पारू थाने के जलीलनगर के दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। कांड के आईओ जमादार पंकज कुमार ने बताया कि महिला के बयान होने के बाद वह अपने पति के साथ ससुराल चली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...