फतेहपुर, दिसम्बर 28 -- खखरेरू। थाना क्षेत्र के रक्षपालपुर मार्ग स्थित पुलिया के पास संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यापारी की मौत हो गई। परिजनों ने कस्बे के कुछ व्यापारियों पर साजिश के तहत अगवा कर लूट पाट करने के बाद जहरीला पदार्थ खिला हत्या करने का आरोप लगाया है। धाता थाना के देउरी रोड थाना धाता निवासी 25 वर्षीय आयुष्मान केसरवानी उर्फ दीपक मसाला व्यवसायी था। उसके भाई अश्विनी केसरवानी ने बताया कि शनिवार सुबह वह बाइक लेकर परचून का सामान खरीदने खखरेरु स्थित दुकान गया था। दोपहर को फोन किया गया तो उसने बताया कि वहीं पर है और शाम तक आएगा। इसके बाद भी आयुष्मान देर शाम तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने फिर से फोन मिलाया। फोन नहीं रिसीव होने पर दुकानदार को फोन लगाया गया, लेकिन उसने भी कॉल रिसीव नहीं की। भाई के मुताबिक इस पर उसने खखरेरु में ही रहने वा...