नई दिल्ली, मई 28 -- देश में इस समय मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला हुआ है। दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने समय से पहले दस्तक दे दी है और अब यह महाराष्ट्र, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के कई हिस्सों में पहुंच चुका है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों में मॉनसून और तेजी से उत्तर और उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ेगा और पश्चिम बंगाल, बिहार और पूर्वोत्तर राज्यों में पूरी तरह से सक्रिय हो जाएगा। पूर्वी तट के पास बंगाल की खाड़ी में एक अच्छा खासा निम्न दबाव का क्षेत्र बना है, जो अगले 24 घंटों में एक डिप्रेशन में बदल सकता है। इसके चलते ओडिशा, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने साफ तौर पर कहा है कि यह प्रणाली उत्तर की ओर बढ़ेगी और इससे आने वाले दिनों में और भी राज्यों में व्य...