देवघर, सितम्बर 10 -- देवघर। शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी सह जिला ओलंपिक संघ अध्यक्ष डॉ. सुनील खवाड़े ने मंगलवार को विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों, खेल संघ के पदाधिकारी और खिलाड़ियों के अभिभावक के साथ जादूगर सिकंदर का शो देखा। इस दौरान हो रहे बारिश के बीच भी विभिन्न खेलों के खिलाड़ी अपने-अपने अभिभावकों के साथ आए और जादू का शो देखकर आनंदित हुए। इस दौरान जादूगर सिकंदर ने भी एक से बढ़कर एक कला का प्रदर्शन कर सभी का खूब मनोरंजन किया। वहीं जिला ओलंपिक संघ अध्यक्ष डॉ. सुनील खवाड़े के विशेष आग्रह पर जिला खेल पदाधिकारी देवघर संतोष कुमार ने भी जादू के शो का आनंद उठाया। मौके पर जादूगर सिकंदर द्वारा शो के मुख्य अतिथि सह जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार और डॉ. सुनील खवाड़े को शॉल देकर सम्मानित किया। इस दौरान मुख्य अतिथि सह जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार ने क...