कटिहार, अक्टूबर 6 -- कटिहार, वरीय संवाददाता पिछले दो दिनों से जारी रुक-रुक कर बारिश और बादलों के दौर से सोमवार से राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के भीतर उत्तरी हवा के बदले पछुआ हवा का प्रभाव शुरू हो जाएगा, जिससे मौसम में बदलाव दिखेगा। रविवार को जिले के अधिकांश इलाकों में 90 फ़ीसदी तक बादल छाए रहे, वहीं देर रात तक करीब 22 मिमी तक बारिश की संभावना जताई गई है। सोमवार से घटेगी बारिश की तीव्रता कृषि विज्ञान केंद्र, कटिहार के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि सोमवार से बारिश की तीव्रता घटेगी और आसमान में 60 फ़ीसदी तक ही बादल छाए रहेंगे। हालांकि, हल्की बूंदाबांदी की संभावना बनी रहेगी। तापमान में फिलहाल ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है। रविवार को जिले का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 ड...