नई दिल्ली, जून 26 -- स्मार्टफोन मेकर टेक्नो अपनी पॉपुलर और पावरफुल स्मार्टफोन सीरीज POVA के साथ एक बार फिर भारतीय मार्केट में धूम मचाने को तैयार है। TECNO ने आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि POVA 7 Series को अगले हफ्ते 4 जुलाई, 2025 को Flipkart पर एक्सक्लूसिव रूप से लॉन्च किया जाएगा। यह सीरीज सिर्फ एक स्मार्टफोन नहीं, बल्कि एक नया एक्सपीरियंस लेकर आ रही है, जो खासतौर पर उन यूजर्स के लिए डिजाइन की गई है जो कम बजट में बेहतरीन डिजाइन लैंग्वेज और परफॉर्मेंस फोकस्ड डिवाइस की तलाश में हैं। POVA 7 सीरीज का सबसे बड़ा हाइलाइट इसका नया Delta Interface है, जो ग्रीक लेटर डेल्टा से इंस्पायर्ड है और ट्रांसफॉर्मेशन को दिखाएगा। यह LED लाइट्स वाला इंटरेक्टिव इंटरफेस म्यूजिक प्लेबैक, वॉल्यूम कंट्रोल और नोटिफिकेशंस जैसी रोजमर्रा के टास्क पर रिएक्ट करता है, जि...