नई दिल्ली, अगस्त 20 -- स्मार्टफोन इंडस्ट्री में धूम मचाने के लिए Vivo T4 Pro 5G भारत में 26 अगस्त, 2025 को लॉन्च होने जा रहा है। कंपनी इसे खास तौर पर परफॉर्मेंस सेंट्रिक फोन वाले यूजर्स के लिए ला रही है। इस फोन को 25,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच वाले प्राइस सेगमेंट में पेश किया जाएगा और इसमें कई ऐसे फीचर्स मिलेंगे, जो आमतौर पर ग्राहकों को फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में देखने को मिलते हैं। डिवाइस का बड़ा हाइलाइट इसका डिस्प्ले है और Vivo T4 Pro में 7.53mm अल्ट्रा-स्लिम क्वॉड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो ना केवल देखने में प्रीमियम लगेगा बल्कि यूजर्स का हैंड्स-ऑन एक्सपीरियंस भी शानदार बनाएगा। कैमरा सेटअप में भी कंपनी ने बड़ा अपग्रेड दिया है। फोन में 50MP Sony IMX882 3X टेलीफोटो लेंस दिया गया है, जिसकी मदद से यूजर्स डिस्टेंस शॉट्स को ...