गढ़वा, सितम्बर 1 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी दिनेश कुमार यादव ने बताया कि अगले एक सप्ताह के भीतर जिला में यूरिया की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। जिले के सभी खाद-बीज दुकानों पर भरपूर मात्रा में यूरिया उपलब्ध करा दिया जाएगा। जहां से किसान निर्धारित उचित मूल्य पर आसानी से यूरिया प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वह किसी भी दुकानदार से निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर यूरिया न खरीदें। अगले तीन से चार दिनों में जिले में पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध हो जाएगा। उपायुक्त ने जिले के सभी पैक्स, लैंपस, सहकारी समिति और अधिकृत उर्वरक विक्रेताओं को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वह उपलब्ध यूरिया केवल निर्धारित दर पर ही किसानों को उपलब्ध कराएं। अधिक मूल्य वसूलने की शिकायत मिलने पर संबंधित दुकानदार का लाइस...