नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान अगले सप्ताह होने वाला है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव देवजीत सैकिया ने रविवार को बताया कि वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन 23 या 24 सितंबर को होगा। भारत अपने घरेलू सत्र की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ करने के लिए तैयार है, जो 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू होगी। मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के तहत भारत की ये पहली घरेलू सीरीज होगी। भारत ने इस चक्र की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबर करके की। इस सीरीज में शुभमन गिल भारत के नए टेस्ट कप्तान थे। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि आगामी सीरीज के लिए मीटिंग ऑनलाइन होगी। बीसीसी...