जमशेदपुर, सितम्बर 7 -- जमशेदपुर। विश्व हिंदू परिषद सिंहभूम विभाग के मंत्री अरुण सिंह और जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता के नेतृत्व में कदमा स्थित श्री बाल गणपति विलास पूजा समिति के पदाधिकारियों से बैठक कर अनुरोध किया गया कि गणेश प्रतिमा का विसर्जन सनातन परंपरा अनुसार गणेश चतुर्थी से 11वें दिन अनंत चतुर्दशी पर ही किया जाए। समिति ने इसे स्वीकार किया और आश्वासन दिया कि अगले वर्ष नियमों का पालन होगा। साथ ही प्रतिमा का विसर्जन नदी घाट पर विधि-विधान से किया जाएगा। बैठक में विहिप व बजरंग दल के पदाधिकारी और समिति सदस्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...