नई दिल्ली, जून 24 -- ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon India ने इस साल की Prime Day 2025 सेल की घोषणा कर दी है, जो कि पहली बार भारत में तीन दिनों तक चलेगी। 12 जुलाई की रात 12 बजे से 14 जुलाई की रात 11:59 बजे तक चलने वाला यह सेल इवेंट केवल Amazon Prime मेंबर्स के लिए आयोजित होगा, जिसमें उन्हें एक्सक्लूसिव डील्स, नई लॉन्चिंग्स, खास डिस्काउंट और जबरदस्त एंटरटेनमेंट का फायदा मिलेगा। Prime Day सेल में प्राइम मेंबर्स को 400 से ज्यादा भारतीय और ग्लोबल ब्रैंड्स जैसे- Harley Davidson, Samsung, Intel, OnePlus, iQOO, HP, Asus, Boat, Lenovo, Mokobara, American Tourister, Puma, Adidas, Libas, Van Heusen, Allen Solly, Borosil वगैरह के हजारों नए प्रोडक्ट्स पर अर्ली एक्सेस मिलेगा। साथ ही, लाखों स्टार्टअप्स, महिला उद्यमियों, शिल्पकारों और स्थानीय ब्रांड्स क...