गाज़ियाबाद, नवम्बर 6 -- गाजियाबाद। निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार (आरटीई ) के तहत सत्र 2026- 27 के लिए अगले महीने से आवेदन प्रक्रिया शुरू होने वाली है। अधिनियम के तहत निजी स्कूलों में अलाभित समूह एवं दुर्बल वर्ग के अंतर्गत कक्षा एक और पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में निशुल्क दाखिला दिया जाता है। इंडियन पेरेंट्स एसोसिएशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा त्यागी ने सभी पात्र अभिभावकों से अपने दस्तावेज तैयार रखने की अपील की। अभिभावक का आधार कार्ड, निवास प्रमाणपत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, अभिभावक का बैंक खाता, दिव्यांग, वृद्धावस्था या विधवा पेंशनधारी से संबंधित प्रमाण पत्र आवेदन के लिए जरूरी हैं, ताकि आवेदन में कोई परेशानी न हो। साथ ही किसी भी परेशानी में संस्था से संपर्क करने को कहा। संस्था के उपाध्यक्ष विनय कक्कड़ ने प्रदेशभर के सभी...