नई दिल्ली, जुलाई 29 -- वोल्वो इंडिया में अपने दो बड़े लॉन्च की तैयारी कर रही है। बता दें कि कंपनी आगामी 1 अगस्त, 2025 को फेसलिफ्टेड XC60 लॉन्च करेगी। इसके साथ ही कंपनी अपने ग्लोबल पोर्टफोलियो की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक एसयूवी EX30 भी लेकर आएगी। बता दें कि हाल ही में वोल्वो EX30 को भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था जो बता रहा है कि कंपनी पूरी तरह लॉन्च की तैयारी में है। ये SUV वोल्वो की इलेक्ट्रिक लाइनअप में EC40 और EX40 के नीचे पोजिशन होगी और भारतीय बाजार में ब्रांड की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार होगी। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, इस ईवी की एक्स-शोरूम कीमत करीब 45 लाख रुपये हो सकती है।450 किमी से ज्यादा मिलेगा रेंज बता दें कि EX30 वोल्वो के सस्टेनेबल एक्सपीरियंस आर्किटेक्चर (एसईए) प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है जो पह...