सीतामढ़ी, अगस्त 31 -- बाजपट्टी। अगले 25 वर्ष में बिहार कहां खड़ा होगा यह अगले पांच साल में तय होगा। इसलिए विधानसभा चुनाव महत्वपूर्ण है। ये बातें स्थानीय हाई स्कूल के मैदान आयोजित विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहीं। उन्होंने कहा कि 20 साल से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं। लेकिन परिवार का कोई सदस्य राजनीति में दूर-दूर तक नहीं है। उन्होंने बिहार की जनता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया है। मुख्यमंत्री महिला स्वरोजगार योजना को सरकार के ऐतिहासिक फैसला बताते हुए कहा कि राज्य में दो करोड़ 70 लाख परिवार रहते हैं। प्रत्येक परिवार की एक महिला को स्वरोजगार के लिए फिलहाल दस हजार और छह माह बाद दो लाख की सहायता प्रदान की जाएगी। अर्थात मुख्यमंत्री ने सितंबर माह में एक बटन दबाकर 20 हजार करोड़ की राश...