देहरादून, जुलाई 14 -- सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में चल रही सीबीएसई नार्थ जोन बाक्सिंग प्रतियोगिता में सोमवार को 142 मुकाबले खेले गए। अंडर-14 बालक वर्ग में इब्राहिम अली, प्रद्युमन नेगी, अंश ठाकुर और अंगद ने अपने-अपने मुकाबले जीत सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अंडर-17 बालिका वर्ग में मायरा पांडे, अनाहिता और मुस्कान बिष्ट ने अपने-अपनी बाउट जीत सेमीफाइनल में जगह बनाई। सोमवार को अंडर-14 बालक वर्ग की 40, अंडर-17 में 49, अंडर-14 बालिका वर्ग में 11, अंडर-17 में 31 और अंडर-19 में 11 बाउट खेली गई। इससे पहले लोक सेवा आयोग, हरिद्वार के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा, खेल हमें नेत्वृत करने की कला सिखाते हैं। हमें अपने जीवन में एक खेल अवश्यक खेलना चाहिए। यह न सिर्फ हमें शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी स्वस...