सीवान, दिसम्बर 18 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर को जाम से छुटकारा दिलाने व अतिक्रमणमुक्त करने के लिए जिला प्रशासन नित नई-नई कार्रवाई कर रहा है। शहर के मुख्य मार्ग समेत अन्य उप मार्गों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अनुमंडल प्रशासन व नगर परिषद लगातार अभियान चला रहा है। इस क्रम में अवैध कब्जाधारियों को हटाने के साथ ही सरकारी व गैर मजरुआ जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा, ताकि जाम का झाम पूरी तरह से समाप्त हो सके, साथ ही अतिक्रमण को भी खत्म किया जा सके। हालांकि प्रशासन की इस कार्रवाई का असर अभी पूरी तरह से धरातल पर दिख नहीं रहा, लेकिन उम्मीद की जा रही कि नए साल में अतिक्रमणमुक्त सड़कों पर वाहनों की आवाजाही से लेकर आमजनों की आवाजाही सरल व सुलभ होगी। बहरहाल, अतिक्रमण व जाम के विरुद्ध छेड़े गए अपने अभियान को आगे बढ़ाते हुए डीएम विवेक...