वाराणसी, नवम्बर 19 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। आईआईटी बीएचयू के स्कूल ऑफ मैटेरियल्स साइंस ऐंड टेक्नोलॉजी (एसएमएसटी) की तरफ से मंगलवार को 'उभरते चुंबकीय भंडारण उपकरण और सेंसर' विषय पर दो दिवसीय इंडो-इटली संयुक्त कार्यशाला शुरू हुई। आयोजन में भारत और इटली के प्रमुख वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों और विद्यार्थियों ने भाग लिया। उन्हांने चुंबकीय सामग्रियों तथा उन्नत सेंसर प्रौद्योगिकी के आधुनिक विकास पर विमर्श किया। पहले दिन इटली के डॉ. मीकेला क्यूपफरलिंग ने नेक्स्ट-जनरेशन सेंसर तकनीकों में चुंबकीय नैनोस्ट्रक्चर की बढ़ती भूमिका पर चर्चा की। डॉ. ए. मैग्नी ने उभरती चुंबकीय घटनाओं से प्रेरित उन्नत मेमोरी आर्किटेक्चर पर अपना दृष्टिकोण साझा किया। डॉ. विटोरियो बासो ने मैग्नेटो-मैकेनिकल सिस्टम्स के अत्याधुनिक विकास और उनके औद्योगिक उपयोग की सं...